गावं के अन्य संसाधन

गाँव में सिचाई की व्यवस्था के लिए यह टुबवेल गाँव के पश्चिमी हिस्से में है | इस टुबवेल से पक्की नाली के द्वारा गाँव के खेतो को सीचने में काफी सहयोग मिल जाता है |

यह गाँव के के बरसात का जल की निकासी के लिए बड़ी नाली (बाहा) है | जिससे गाँव के ताल का जल गाँव की बाउली में होकर दक्षिण की तरफ स्थित डंगहर गाँव की सीमा तक जाता है |

यह गाँव के मध्य में स्थित बाउली है | जो माता मैया जी के मंदिर के ठीक सामने पूर्व की तरफ है | गाँव की जल निकासी के लिए काफी उपुक्त है | एवं इसका जुड़ाव गाँव के बहा (बड़ी नाली) से भी है |

लगभग १० एकड़ में बना यह गाव का विशाल तालाब गाव के पश्चिमी हिस्से में स्थित है | यह तालाब बरसात के पानी को रोकने में काफी मददगार है | गाँव का एक मात्र टुबवेल भी इसके समीप ही है |