हम सभी भिखारीरामपुर ग्रामवासी आपका स्वागत करते है |
भिखारीरामपुर गाँव भारत में उ० प्र० राज्य के भदोही जनपद (वाराणसी जनपद के पश्चिमी भाग से निकल कर ३० जून १९९४ में बना ) के सुरियावां थाना के अंतर्गत स्थित है| लगभग 250 वर्ष पूर्व पंडित भिखारीराम मिश्र के निवास से प्रारम्भ यह गाँव सुरियावां रेलवे स्टेशन से दक्षिण पूर्व के कोने में लगभग 6 किमी दूर स्थित है | इस गाँव का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 68.4819 हेक्टेयर है | 2011 की जनगणना के अनुसार कुल आबादी लगभग 2446 है| जिसमे 1262 पुरुष एवं 1184 महिला है हमारे इस गाँव में लगभग सभी जाति हिन्दू एवं मुस्लिम धर्म के लोग रहते है | गाँव के लोगो का मुख्य व्यवसाय खेती पशु पालन कालीन बुनाई एवं अन्य छोटे छोटे जातिगत पारम्परिक उद्द्योग है| गाँव की आबादी में से कुछ लोग अपने जीविकोपार्जन के लिए देश के विभिन्न शहरों में रहते है| भिखारीरामपुर ग्रामसभा में ही एक राजस्व गाँव चकवैदिक भी है | लगभग 21.9510 हेक्टेयर में बसे चकवैदिक गाँव की कुल आबादी लगभग 473 है | जिसमे 254 पुरुष एवं 219 महिला है|गाँव की मूलभूत सुविधाओं में प्राथमिक विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाकघर एवं एक टुबवेल है| एक पक्की सड़क कसियापुर चकचंदा मार्ग, एक बड़ा एवं एक छोटा तालाब एक बाऊली तथा एक बड़ी नाली (बाहा) है| गाँव के विकास के लिए एक स्वयं सेवी संस्था भिखारीराम सेवा एवं शिक्षा समित भी है|
टीम
हम अपने गाँव कि उन्नति के लिए हमेशा तत्पर रहंगे |
हमारा ध्येय
गाँव के विकास से ही देश का विकास संभव है | सूचना क्रांति के इस युग में हमारा लक्ष्य गाँव को सूचना तकनीक के माध्यम से जोड़कर गाँव के विकास का प्रयास करना है | सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे कृषि , शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुधन विकास, रोजगार एवं कार्य कुशलता आदि की जानकारी गाँव के लोंगो तक पहुंचना तथा गाँव की मूलभूत आवश्यकताओं को सरकार तक पहुंचने का प्रयास करना है| गाँव में रोजगार की समस्या सबसे बड़ी समस्या है| हमारा प्रयास गाँव में कार्य कुशलता प्रशिक्षण के द्वारा छोटे छोटे लघु उद्योग की स्थापना का प्रयास करना है जिससे युवाओं एवं गरीब मजदूरों को को काम मिल सके | कृषि प्रशिक्षण के द्वारा किसानों को लाभ पहुंचने का प्रयास करना है हम सभी ग्रामवासी कहीं भी रहकर गाँव से जुड़े रहे एवं अपने वरिष्ठजनों के मार्ग दर्शन में गांव के विकास का प्रयास करें हमारा ध्येय आपसी सहयोग के द्वारा गांव को आदर्श गांव बनाना है |
कौशलता के साथ करे उन्नत राष्ट्र का निर्माण.
सूचना: इस वेबसाईट को बनाने का उद्देश्य गांव को सूचना तकनीक से जोड़ना है जिससे गाँव का विकास हो | हमारा प्रयास किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं है | वेबसाईट में जोड़े गए तथ्यों में विरोधाभास होने पर उसे परिवर्तित कर दिया जायेगा | किसी भी त्रुटि के लिए हम आपसे क्षमा मंगाते है | हम आपसे सुझाव एवम सहयोग की अपेक्षा करते है |